नाले में डूबा किशोर, तलाश में जुटी टीमें, आशंका है बेहद खतरनाक

निघासन खीरी। क्षेत्र के गांव पतिया में एक किशोर नाले में डूब गया। आशंका है कि कहीं उसे मगरमच्छ तो नहीं खींच ले गया। गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है। किशोर का पता नहीं चल सका है।

नाला

गांव पतिया निवासी मजीद अली ने बताया कि थाना सिंगाही के गांव नौरंगाबाद निवासी साले रोजली का 15 वर्षीय पुत्र इरफान करीब एक साल से उसके घर पर रहता था। वह उनके घर पर रुककर सिलाई आदि का कार्य कर रहा था। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे अपने दोस्तों के साथ सुतिया नाले में बाढ़ देखने के लिए गया था।

यह भी पढ़ें:- सीएम योगी ने किया अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

बताते हैं कि वह नाले के किनारे पर खड़ा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। उसके दोस्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लुधौरी रेंज की वन चौकी में काम करने वाले वाचर आए और उसकी नाले में तलाश करने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें:- गैस पाइप लाइन फटने से लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

उसके बाद गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम को बचाया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV