
उत्तर प्रदेश में 4 महीने बाद आज से 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ स्कूल खुल गए हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सैनिटाइनजेशन के बाद ही छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में छात्रों का फूलों से स्वागत किया गया और फिर उन्हें स्कूल में दाखिल होने दिया गया।

लखनऊ के कानपुर स्थित अवध कॉलेजिएट में छात्र पहुंचे तो उनका स्वागत फूलों से हुआ। यही नहीं शिक्षकों ने उन्हें चॉकलेट देकर वेलकम किया। जबकि सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कक्षाएं शुरु हुई।
आपको बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक की 2 पालियों में कक्षाएं चलेंगी। लखनऊ के इंदिरा नगर सी ब्लॉक स्थित आरएलबी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ कक्षाओं की शुरुआत हुई। वहीं गोरखपुर में भी स्कूलों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बच्चों को प्रवेश दिया गया। इस दौरान सभी बच्चे और कर्मचारी मास्क लगाए हुए नजर आएं।