School Reopen: आज कहां-कहां फिर से खुलने जा रहे हैं स्कूल, एक क्लिक में जानें सब कुछ

देशभर में कोरोना महामारी के कहर के चलते पिछले साल सभी स्कूलों व कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। वहीं अब एक बार फिर कम हो रहे कोरोना मामलो को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को खोला जा रहा है। कई राज्यों में आज यानी एक मार्च से स्कूल-कॉलेज फिर से खोल दिए गए हैं। वहीं कम जानकारी होने के कारण अभिभावकों में गफलत मतची दिखाई दे रही है। इसलिए आज हम आपको जहां-जहां स्कूल कॉलेज खुलने वाले हैं उसकी जानकारी देने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर खुले प्राइमरी स्कूल

उत्तर प्रदेश में कम दर्ज हो रहे कोरोना मामलों और जारी टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर प्राईमरी स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि आज यानी सोमवार से कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूलों को एक बार फिर संचालित किया जाएगा। बच्चों का स्वागत भी कई स्कूलों में पूरे जोश के साथ किया गया। कहीं गुब्बारे लगाए गए तो कहीं बच्चों का तिलक लगा स्वागत किया गया।

उत्तराखंड में आज से खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेज

आज से उत्तराखंड की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को छात्रों के लिए खोल दिया गया है। अब छात्रों को पूरी सावधानी के साथ कक्षाओं में पढ़ने की इजाजत राज्य सरकार द्वारा दे दी गई है। इसी के साथ यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का भी पालन अनिवार्य होगा। मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने सभी दिशा-निर्देश राज्य विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों, उच्च शिक्षा निदेशक और सभी जिलाधिकारियों के लिए जारी किए हैं

बिहार में 1 से 5वीं तक की कक्षाओं का होगा संचालन

बिहार में बीते साल से बंद पड़े स्कूलों को आज से एक बार फिर बच्चों के लिए दोबारा खोला गया है। यहां सोमवार से कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। बच्चों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करवाने के लिए कहा गया है। यहां एक पाली में सिर्फ 50 फीसद बच्चों को ही बैठाने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा दी गई है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं

LIVE TV