बीमार बच्चे की स्कूल प्रशासन ने नहीं ली सुध, घर पहुंचते ही हो गई मौत

रिपोर्ट- उमा मिश्रा

मऊ। स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही से LKG में पढ़ने वाले 5 वर्षीय छात्र की मौत हो गई है विद्यालय में उसकी तबीयत खराब हुई जिसकी सूचना उसी विद्यालय में पढ़ने वाली उसकी बड़ी बहन ने टीचरों को दी लेकिन उसे घर भेज दें या उसका समुचित इलाज करवाने की जहमत विद्यालय प्रबंधन को नहीं हुई। छुट्टी के बाद वह चल पाने की स्थिति में नहीं था उसकी बहन और अन्य बच्चे उसे उठा कर घर तक ले जाए जहां से आनन फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव कर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ तहरीर दिया है पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

maut

मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के परसपुरा गाँव मे स्थित परस बाबा साहब अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय के क्लास LKG में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल में अचानक तबियत खराब हो गयी। इस बात की सूचना उसी स्कूल में पढ़ने वाली उसकी बड़ी बहन को हुई। उसने अपने भाई की तबियत खराब होने की सूचना स्कूल के टीचर को दी लेकिन स्कूल प्रबंधन की तरफ से उसके इलाज को लेकर कोई समुचित कार्यवाही नही की गई और वह बीमार बच्चा पूरे दिन स्कूल में ही पड़ा रहा। छुट्टी के समय वह अचेतावस्था में कमरे में पड़ा था तब बच्चे और उसकी बड़ी बहन उसे उठाकर घर लाये जहा से परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुचाया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से नाराज ग्रामीण और परिजन बच्चे के शव को लेकर थाने पहुंचे और प्रदर्शन बाजी करने लगे। उन्होंने स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांगकर लिखित तहरीर दिया।

यह भी पढ़े: घंटियों नहीं गोलियों की आवाज के बीच ढली बनारस की शाम, क्रास फायरिंग में दो की मौत

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि एक सात साल के लड़के जो प्राथमिक विद्यालय परसपुरा में पढ़ता था उसकी मौत हो गयी है परिवार वालों का कहना है कि बच्चे की जब तबियत खराब थी तो उनकी लड़की जो वही पढ़ती थी उसने टीचरों से इलाज करवाने के लिए कहा लेकिन नही हो पाया। बाद में परिजन अस्पताल लेकर गए जहाँ बच्चे की मौत हो गयी। उसी को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण आये मुकदमा लिखवाने के लिए। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत हो रहा है जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV