SBI बैंक ने भेजे RBI को जाली नोट, दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट- गुरनाम सिंह

सितारगंज। सितारगंज एसबीआई बैंक द्वारा आरबीआई कानपुर को भेजे गये नोटो में जाली नोट निकलने पर आरबीआई ने सितारगंज कोतवाली में  मुकदमा दर्ज कराया है।

sanjay kumar

उधम सिंह नगर जिले के एसबीआई बैंको द्वारा दिसंबर 2017 में रुपया कानपुर आरबीआई को भेज गया था। जहां चैकिंग में काफी रुपया नकली पाया गया। जांच करने पर पता चला कि एक हजार के पच्चीस और पांच सौ के पच्चीस नोट जो नकली निकले है वह सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित एसबीआई बैंक से आये है।

यह भी पढ़े: तीन तलाक मामले की सजा को लेकर कैबिनेट नरम, संसोधन में मंजूर हुआ जमानत का प्रावधान

मामले पर आरबीआई कानपुर द्वारा एसएसपी उधम सिंह नगर को एफआईआर दर्ज करने के लिये एक पत्र भेजा गया। एसएसपी ने सितारगंज पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कार्यवाही करने करने के आदेश दिये। वही सितारगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LIVE TV