बिजनौर में थाने में भी कोरोना की दस्तक, लॉकडाउन तोड़ा तो होगी कार्रवाई…

पश्चिमी यूपी में कोरोना के मरीजों को आंकड़ा लगातार बढ़ने पर है। बिजनौर जिले में रविवार देर रात आई रिपोर्ट में नहटौर थाने के एक दरोगा समेत चार नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे जिला प्रशासन और पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है। रात को ही थाने को सैनिटाइज कराया गया।

SBI चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा-छोटे कारोबारियों और मध्यम वर्ग के उधमियों को कर्ज से बचना चाहिए!
वहीं लाॅकडाउन को लेकर लोग जहां आज से कुछ छूट मिलने का इंतजार कर रहे थे लेकिन लाॅकडाउन को लेकर विभिन्न जिलों से मिले इनपुट पर शासन की ओर से असंतोष जाहिर किए जाने के बाद अब लाॅकडाउन के उल्लंघन को लेकर पुलिस और सख्त हो गई है।

लाॅकडाउन के कारण जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो रहा है। इसके लिए मेरठ नवीन सब्जी मंडी में अपर नगर मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार गोयल ने सुबह सवेरे मंडी में जाकर आढ़तियों और व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया।

SBI चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा-छोटे कारोबारियों और मध्यम वर्ग के उधमियों को कर्ज से बचना चाहिए!

हालांकि पहले से ही नवीन मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था, पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन की पूरी टीम सुबह से लेकर शाम तक जगह-जगह औचक निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए चेकिंग कर रही है, इसको लेकर जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।

 

LIVE TV