SBI ग्राहक, इस मैसेज के चक्कर में बिल्कुल न पड़े, नहीं तो पूरा अकाउंट हो जाएगा खाली

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक हैं तो यह खबर आपके लिए। दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक यानी SBI ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों के लिए एक अलर्ट मैसेज जारी किया है। इसमें एसबीआई ने KYC के नाम पर होने वाले फ्रॉड को लेकर आगाह किया है। बैंक ने ट्विटर के जरिए अपने ग्राहकों को इससे सावधान रहने को कहा है। बैंक ने जानकारी दी है कि जालसाज अपने नो योर कस्टमर यानी केवाईसी (KYC) वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। बता दें कि SBI के सभी ग्राहकों को 30 जून तक KYC करना अनिवार्य है, यदि कोई ग्राहक नहीं करते हैं तो उनका बैंक अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।

SBI online banking: Attention! State Bank of India ATM, other operations  affected due to technical glitch | Business News – India TV

बैंक के मुताबिक, जालसाज आपके पर्सनल डिटेल लेने के लिए बैंक/कंपनी के प्रतिनिधि होने का नाटक करते हैं। इसमें आपको एक मैसेज भेजा जाता है। लेकिन, आप इस मैसेज के चक्कर बिल्कुल भी न पड़े। साथ ही केवाईसी के लिए किसी लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही अगर किसी ग्राहक के साथ यह होता है तो इसकी जानकारी साइबर क्राइम को तुरंत दें।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच एसबीआई ने अपने खाताधारकों को KYC डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दी है। KYC अपडेट के लिए कस्टमर की ओर से अपना एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र रजिस्टर्ड ईमेल या पोस्ट के जरिए भेजना होगा। आप उसी मेल आईडी से अपने डॉक्यूमेंट भेजें, जिसे आपने बैंक में अपडेट करा रखा हो। उस ईमेल से बैंक ब्रांच के ईमेल एड्रेस पर कागजात की स्कैन कॉपी भेजनी होगी।

LIVE TV