सावन के पहले सोमवार को डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में खासा भीड़ देखी गई। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे।

आपको बता दें कि सावन के पावन माह की शुरुआत 25 जुलाई से हो गयी है। 22 अगस्त तक सावन का महीना रहेगा। सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित है। इस माह में विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की जाती है। सावन माह में सोमवार को सबसे अधिक महत्व होता है।
इसी कड़ी में आज सावन के पहले सोमवार को भक्त मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे हुए थे।