Sarkari Naukri: SEBI देगा युवाओं को नौकरी, इस तरह करें आवेदन

हर नौजवान का सपना होता है कि वह एक सरकारी नौकरी करे। जिसके लिए युवा ग्रेजुएशन के बाद से ही नौकरी की तलाश में लग जाते हैं। यदि आप भी सरकारी नौकरी के लिए प्रयत्न करते आ रहे हैं और किन्हीं कारण वश आप असफल हो जा रहे हैं। तो आपके लिए यह खबर बिल्कुल सही है। आपको बतादें कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) युवाओं के लिए नौकरी का एक विशेष अवसर लाया है। बतादें कि इस अवसर में असिस्टेंट मैनेजर-ऑफिसर ग्रेड ए (Assistant Manager-Officer Grade A) के पदों के रिक्त स्थान के लिए योग्य उम्मीदवार की अवश्यक्ता है। साथ ही यह भी बतादें कि उपर्युक्त पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन से जुड़ी जानकारी:
संस्था का नाम- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
पद का नाम- असिस्टेंट मैनेजर-ऑफिसर ग्रेड ए (Assistant Manager-Officer Grade A)
पदों की संख्या- 147

शैक्षिक योग्यता:
मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट (Graduate), लॉ (LLB), बी.टेक (B.Tech), पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) होना जरूरी है।

अन्य अवश्यक जानकारी:
वेतन- 28150-55600 रुपये प्रति महीने।
आवेदन की आखिरी तारीख- 31 अक्टूबर 2020
आवेदन फीस- सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये। जबकि एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों को 100 रुपये भुगतान करना होगा।
आयु सीमा- अधिकतम 30 साल

कैसे करें आवेदन:
बतादें कि सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इस पद के आवेदन के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। यदि आपको स्वयं आवेदन करना नही आता तो आप किसी निकट जन सुविधा केंद्र में आवेदन करने के लिए जा सकते हैं। यदि आप इस विषय के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप SEBI की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

LIVE TV