IAS अधिकारी को ये मिलती है सुविधाएं- जानकर हो जाएंगे हैरान

(गौरव मिश्रा)

जब बात सरकारी नौकरी की होती है तो सबसे पहले यूपीएससी का ही नाम सबसे पहले आता है। यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा मे से एक होती है। इसमें उच्च रैंक वाले उम्मीदवार को आइएएस पद पर बैठने का सौभाग्य प्राप्त होता है। आईएएस ऑफिसर को अनेकों लाभ मिलते है, इन लाभो को जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

हर साल लाखों भारतीय युवा तैयारी करते है, अधिकतर छात्रों का सपना आईएएस बनने का होता हैं। उन्हें सिर्फ आईएएस ऑफिसर को मिलने वाली सैलरी ही नहीं लुभाती बल्कि मिलने वाली सुविधाएं भी सभी को आकर्षित करती हैं। अगर आप भी यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस ऑफिसर बनना चाहते है तो जान लीजिए इस रैंक के अधिकारी को क्या सुविधाएं मिलती है और ये सुविधाएं रिटायरमेंट के बाद भी जारी रहती हैं।

मिलती हैं घर-वाहन और अन्य सुविधाएं


सरकार की ओर से आईएएस अधिकारियों को सुविधा के तौर रहने के लिए एक बड़ा घर मिलता है। इसमें नौकर, रसोइया, माली, सुरक्षा गार्ड ये सबबही अधिकारी की सेवा के लिए होते हैं। परिवहन सुविधा की बात की जाएं तो आईएएस ऑफिसर को ऑफिशियल कामों के लिए गाडीचालक के साथ एक या एक से ज्यादा वाहन भी मिलते हैं। आईएएस अधिकारियों को अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए गार्ड भी दिए जाते हैं।

LIVE TV