बिग बॉस से बाहर होने के बाद सपना छोड़ेंगी नाइट शो, करेंगी जागरण
मुंबई : बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की गाज सपना चौधरी के ऊपर गिरी. सपना के घर से निकलते ही उनकी मां नीलम चौधरी ने ऐसा ऐलान किया है, जो शायद सपना के फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला होगा. अब सपना डांस नहीं करेंगी.
चौंकने की जरूरत नहीं है. वह हमेशा के लिए डांस शो नहीं छोड़ रही हैं. दरअसल सपना चौधरी की मां नीलम ने कहा कि घर से बाहर आने के बाद सपना नाइट डांस प्रोग्राम नहीं करेगी. वह नाइट में सिर्फ जागरण में जाएंगी, किसी डांस प्रोग्राम में नहीं. सपना दिन के प्रोग्राम में जाएगी.
नीलम का कहना है कि सपना को डांस की बदौलत ही पहचान मिली है. वह बिग बॉस जीतने के बाद भी डांस करना नहीं छोड़ेगी.
सपना की मां का कहना है कि सपना के बिग बॉस में चले जाने के बाद भी उसके डांस प्रोग्राम के लिए बुकिंग आ रही है.
यह भी पढ़ें : #Birthdayspecial : वो संगीतकार जिसने पहली बार लगाया म्यूजिक में पॉप का तड़का
सपना की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो वह बचपन से डांस करके अपने परिवार का पेट पाल रही हैं.
सपना के हर प्रोग्राम में अक्सर हंगामा होता है. कई दफा तो पुलिस को लाठीचार्ज तक की नौबत आ जाती है.
सपना चौधरी हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पॉपुलर है. लेकिन बिग बॉस के घर में आने के बाद वह पूरे देश में पॉपुलर हो गई हैं.