#Birthdayspecial : वो संगीतकार जिसने पहली बार लगाया म्यूजिक में पॉप का तड़का

बप्पी लाहिड़ीमुंबई : बॉलीवुड में कई सिंगर हैं, जिन्होंने अपने गानों की वजह से इंडस्ट्री में अपनी अमिट पहचान बनाई है. इस लिस्ट में बप्पी लाहिड़ी भी शामिल हैं. आज बप्पी दा का जन्मदिन है. वह 62 साल के हो गए हैं.

बप्पी दा का जन्म 27 नवंबर 1952 को कोलकाता में हुआ था. बप्पी दा का लुक जितना अलग है, उतना ही अलग उनका संगीत है.

बप्पी दा ने अपने करियर की शुरुआत 70 के दशक में की थी और आज भी उनके गाने महफिल की शोभा बढ़ा रहे हैं.

80 के दशक में उनके गाने छाए रहे हैं. वहीं 90 का दशक कुछ खास नहीं रहा. लेकिन वह काम करते रहे. साल 2011 में आए डर्टी पिक्चर के गाने ऊ ला ला ऊ लाला सुपरहिट साबित हुआ.

बप्पी दा के गाए गीत ‘बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, जैसे गीत आज भी लोगों की जुबान पर हैं.

बप्पी दा एक दिन में सबसे ज्यादा गीत रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

उन्होंने पहली बार साल 1973 ‘नन्हा शिकारी’ में संगीत दिया था. बप्पी दा को पहचान 1975 में मिली जब उन्होंने फिल्म ‘जख्मी’ में मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के साथ गीत गाया था.

यह भी पढ़ें : मिस यूनिवर्स खिताब से चूकीं श्रद्धा, दक्षिण अफ्रीकी सुंदरी ने जीता खिताब

बप्पी लाहिड़ी इकलौते संगीतकार हैं, जिन्हें किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन ने मुंबई में आयोजित अपने पहले शो में बुलाया था. यह लाइव शो 1996 में आयोजित किया गया था.

बप्पी दा ने ‘जस्टिस फॉर विडोज’ नाम के स्वयं सेवी संगठन के जरिए सराहनीय कार्य किया. इसके लिए उन्हें ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ सम्मान से नवाजा गया.

फिल्म म्यूजिक में पॉप का मिक्चर करने का श्रेय बप्पी दा को ही जाता है. उनके इस प्रयोग ने बॉलीवुड की दिशा बदलकर रख दी. इसका संगीतकार और गायकों ने विरोध भी किया.

LIVE TV