सपना चौधरी की मिस्ट्री ब्वॉय के साथ तस्वीरें वायरल, जानिए सच
मुंबई: अपने ठुमकों से हरियाणा और दिल्ली की जनता का दिल लूटने वाली सपना चौधरी फिलहाल बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. शो की शुरुआत से ही सपना लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती नजर आई हैं. अब सपना की एक लड़के के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर लोगों के दिमाग में तमाम ख्याल आ रहे हैं कि सपना के साथ ये मिस्ट्री ब्वॉय कौन है. अब इस बात का खुलासा हो गया है.
बिग बॉस 11 की शुरुआत से ही सपना की कई सदस्यों से लड़ाई हो चुकी है. ज्योति कुमार की उंगली गाड़ने से लेकर अर्शी खान का सिर फोड़ने जैसी धमकी दे चुकी हैं. सपना ने तो अर्शी की रियल लाइफ में शादी न होने की बात भी कह दी. इसके जवाब में अर्शी ने सपना को नाचने वाली कह दिया. इसके बाद सपना ने अर्शी का घर के अंदर जीना मुश्किल कर दिया.
बिग बॉस में कंटेस्टेंट के निजी ज़िन्दगी के पन्ने हमेशा से खुलते नजर आए हैं. ऐसा ही सपना के साथ हुआ है.
यह भी पढ़ें : विशाल ददलानी के पोस्ट ने किया आकाश का पर्दाफाश
बीते दिनों सपना ने प्रियांक से बातचीत के दौरान लड़कों को नापसंद करने की बात बोलती दिखाई दी थीं. उन्होंने यह तक बोला था की उन्हें लड़कों से नफरत है. ऐसे में एक लड़के के साथ फोटो वायरल होने पर सपना के ऊपर काफी उंगलियां उठती दिख रही हैं.
लेकिन इस तस्वीर का सच कुछ और ही है. इन तस्वीरों में जो लड़का सपना के साथ दिखाई दे रहा है वो कोई और नहीं बल्कि उनका भाई करण है. सपना अपने भाई के बहुत करीब हैं और वह उनके साथ अक्सर घूमने जाती रहती हैं. यह तस्वीरें किसी ट्रिप की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.