फेसबुक ने शामिल किए ये धाकड़ फीचर्स, चैटिंग हुई और भी शानदार

फेसबुक नेसैन फ्रांसिस्को। फेसबुक उपयोगकर्ता जल्द ही अपने फेसबुक मित्रों को अनोखे तरीके से बातचीत करने के लिए कई तरह के ‘ग्रीटिंग्स’ भेज सकेंगे। इस नए फीचर में पोक के अलावा विंक और हाई-फाइव जैसे कई विकल्प होंगे। ‘द नेशन’ की रपट के अनुसार, फेसबुक ने इन विकल्पों का ब्रिटेन, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया और फ्रांस में परीक्षण किया है और इन्हें पोक की सालगिरह पर रिलीज किया जाएगा।

फेसबुक मैसेंजर ने लांच किए ये दो धाकड़ फीचर्स, जानिए क्या है खास

अपने मित्र की प्रोफाइल पर जाकर अगर आप ‘हैलो’ बटन को दबाते हैं तो उस बटन को दबाए रहने से नए विकल्प खुलकर आएंगे। वहीं, डेस्कटॉप पर केवल ‘हैलो’ बटन को ही दबाने से विकल्प नजर आएंगे।

खत्म हुआ एयरपोर्ट का झंझट, हर जगह लैंड करेगा ये विमान

यह ठीक उसी प्रकार काम करेगा, जैसे किसी फोटो या स्टेटस पर लाइक करने के दौरान ‘रिएक्शन्स’ नजर आते हैं।

Whatsapp का बिजनेस एप जल्द होगा लांच, जानिए कैसे आएगा काम

फेसबुक ने ‘हैलो’ बटन को जून में लॉन्च किया था और यह लोगों की प्रोफाइल के शीर्ष पर नजर आता है। अगर आपने गलती से किसी नए विकल्प को दबा दिया तो उसे अनडू कर आप वापस ले सकते हैं।

LIVE TV