सानिया की निगाहें 2020 टोक्यो ओलम्पिक पर, टेनिस कोर्ट पर जल्द करेंगी वापसी

दुबई। पहले घुटने की चोट और उसके बाद गर्भवती होने के कारण टेनिस कोर्ट से दूर रह रहीं दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा का कहना है कि वह 2020 टोक्यो ओलम्पिक खेलों में प्रतिस्पर्धा की आशा रखती हैं।

सानिया मिर्जा

महिला युगल वर्ग में पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 सानिया अक्टूबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। उन्होंने साक्षात्कार में अपने निजी जीवन और ओलम्पिक खेलों से पहले टेनिस कोर्ट में वापसी की उम्मीद के बारे में कई बातें साझा कीं।

सानिया ने कहा, “हम अब भी 2018 में हैं और मेरा लक्ष्य निश्चित तौर पर वापसी की कोशिश और 2020 ओलम्पिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करना है।”

यह भी पढ़ेंः Facebook ने वीडियो वाचिंग फीचर किया लांच, Youtube की बढ़ी मुसीबत

उन्होंने कहा, “यह एक यथार्थवादी लक्ष्य है, क्योंकि इस साल के अंत तक मैं अपने बच्चे को जन्म दूंगी।”

31 वर्षीया सानिया ने कहा, “मैंने अपने जीवन में ‘महिला के पारंपरिक जीवन के तरीके’ का पालन नहीं किया। मैं हमेशा अलग चली हूं और इससे काफी खुश हूं।”

सानिया ने कहा कि उनके फैसलों का उनके परिवार ने हमेशा पूरा समर्थन किया है, फिर चाहे उस दौरान हैदराबाद में टेनिस खेलने का फैसला हो, जब कोई टेनिस खेलने या विंबलडन जीतने का सपना भी नहीं देखता था, या फिर शादी करने और आठ साल बाद मां बनने का फैसला हो।

यह भी पढ़ेंः Microsoft India ने डेटा सुरक्षा पर मुफ्त ऑनलाइन कोर्स किया लांच

सानिया ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन अपनी शर्तो पर जिया है। उनका कहना है कि खेल उनके जीवन के सबसे अच्छे शिक्षकों में से हैं।

उन्होंने कहा, “खेल ने ही हमें (सानिया और शोएब मलिक) हमें बहुत कुछ दिया है, लेकिन जो उपलब्धि हमने हासिल की है उसके लिए इसने हमसे काफी कुछ ले भी लिया है। लेकिन, हम मैदान पर और मैदान के बाहर दबाव को समझते हैं।”

LIVE TV