आमिर खान के साथ किया बॉलीवुड में डेब्यू, बन गई एक्ट्रेस की सबसे बड़ी भूल

मुंबईः बॉलीवुड में कई टीवी एक्ट्रेस ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन कोई भी लंबे समय टिक नहीं पाईं. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका बॉलीवुड में डेब्यू उनकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई. ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद सनाया ईरानी ने एक इंटरव्यू में कहा है.

सनाया ईरानी

जल्द ही टीवी की नागिन मौनी रॉय भी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से डेब्यू करने वाली हैं.

सनाया टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. सनाया ने हिट सीरियल्स में काम किया है. सनाया ने लेफ्ट राइट लेफ्ट, मिले जब हम-तुम और इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल में काम किया है.

यह भी पढे़ेंः किम कर्दाशियां को नहीं थी ‘फैमिली फ्यूड’ के बारे में कुछ खबर

सनाया ने आमिर खान और काजोल स्टारर फिल्म फना में काम किया है. इस फिल्म में वह काजोल की फ्रेंड के किरदार में नजर आई थीं. सनाया का किरदार काफी छोटा था, जिसे ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिली.

सनाया ने इंटरव्यू में कहा कि फना से बॉलीवुड में कदम रखना मेरे लिए सही साबित नहीं हुआ. मुझे ये रोल नहीं करना चाहिए था. ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी भूल थी. फिल्म में मेरा रोल कफी छोटा सा था जिस वजह से ये ऑडियंस के बीच जगह नहीं बना पाया और लोगों को ध्यान खींचने में कामयाब नहीं हो पाया.

यह भी पढे़ेंः अली के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, लगी आरोपों की झड़ी

सनाया को आमिर और बाकी स्टारकास्ट के साथ काम करके बहुत मजा आया. उन्होंने कहा कि मुझे इसके बाद फिल्में नहीं मिलीं. इसके बाद भी मुझे 2-3 फिल्मों के ऑफर मिले पर वो भी छोटे थे जिस वजह से मैंने उनमें काम करने से इंकार किया. इसे भी में गलत फैसला मानती हूं क्योंकि वो सारी फिल्में आगे जाकर हिट साबित हुईं.

सनाया को टीवी सीरियल में यूथ प्रधान भूमिका करने के कारण फायदा हुआ.

 

 

 

 

LIVE TV