जल्द आने वाला है सैमसंग का नया Note 9, तस्वीरें हुईं लीक

स्मार्टफोन की दुनिया में अग्रणी सैमसंग कंपनी जो अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए दुनिया में एक अलग मुकाम रखती है। सैमसंग के प्रीमियम फोन सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+  की सफलता के बाद अब सैमसंग अपने नए गैलेक्सी नोट 9 को लांच करने के बारे में सोच ही रहा था कि मीडिया में नए गैलेक्सी नोट 9 की फोटोज लीक हो गईं।galaxy note 9

इसमें सैमसंग  गैलेक्सी नोट 9 को सामने और पीछे से दिखाया गया है और इसमें नए S पेन को भी साथ में दिखाया गया है। फोटो को ‘S-पेन’  के नाम से ट्विटर पर भी साझा किया गया था। सैमसंग की नोट श्रृंखला का नवीनतम फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 अगस्त के महीने में न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा।

लीक हुई फोटोज के अनुसार, नया गैलेक्सी नोट 9 लगभग अपने पहले फोन  नोट 8 की तरह दिखाई देता है। लेकिन इन दो नोट सीरीज के फोन्स के बीच अंतर केवल फिंगरप्रिंट स्कैनर और नए S-पेन डिज़ाइन का है। नया सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 पुराने गैलेक्सी नोट 8 की तर्ज पर ही जारी किया गया है ,इसमें पीछे की तरफ दोहरा कैमरा कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें :स्‍मार्टफोन में करिए ये ऐप डाउनलोड और खुद बनाइए अपने सपनों की दुनिया

यहां बड़ा परिवर्तन यह है कि ऐसा लगता है कि दोहरे कैमरा फंक्शन में सेन्सर्स भी अलग अपर्चर साइज़ के हो सकते हैं। इसमें स्मार्ट S-पेन को ही अधिक हाईलाइट किया गया है जो पहले से अधिक स्मार्ट नजर आ रहा है।

कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बार ये आटोमैटिक चार्ज के साथ आएगा जब यह S-पेन फोन में लगा होगा तब ये अपने आप चार्ज हो जाएगा। अब ये ब्लूटूथ 4.0 पर काम करेगा, जिससे ये काफी दूर तक फोन से कनेक्ट रहेगा और इसकी मदद से फोन को बिना टच किए फोटो भी क्लिक की जा सकती हैं। अब लांच से पहले इस तरह फोन की जानकारी बाहर आना पब्लिसिटी के लिए भी हो सकता है।

LIVE TV