
नई दिल्ली। भारत में टैबलेट की बिक्री में लगातार गिरावट जारी है। ऐसे में सैमसंग इंडिया ने कहा है कि कंपनी इस साल किफायती टैबलेट लांच करेगी। इससे अनुमान है कि टैबलेट उद्योग में एक बार फिर तेजी देखने को मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 7.0…
सैमसंग इंडिया के निदेशक (मोबाइल कारोबार) विशाल कौल ने बताया, “2017 टैबलेट उद्योग के लिए नकारात्मक वृद्धि दर वाला साल रहा। हालांकि हमने एक ब्रांड के तौर पर 2016 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और हमारी वृद्धि दर दो अंकों में रही।”
यह भी पढ़ें :-जल्द सैमसंग लांच करेगा किफायती दाम में धाकड़ फीचर्स से लैस ‘गैलेक्सी ऑन’
2017 में अपने प्रदर्शन से उत्साहित होकर, दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज किफायती टैबलेट के बाजार में गैलेक्सी टैब ए 7.0 से कदम रखेगी, जिसकी कीमत 9,500 रुपये होगी तथा यह गोल किनारों और ‘गैर-फिसलन’ पैटर्न से लैस होगा।
यह डिवाइस खुदरा स्टोरों पर 5 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कंपनी ने कहा, “इस डिवाइस को जियो के साथ प्रयोग करने पर और 24 महीनों तक 299 रुपये का जियो प्लान लेने पर आपके जियो मनी खाते में 2,000 रुपये का एक्सक्लूसिव कैशबैक मिलेगा।”
यह भी पढ़ें :-जल्दी करिए यहां आधी कीमत पर मिल रहा गूगल पिक्सल एक्सएल
इस 4जी सक्षम टैबलेट में एचडी डिस्प्ले है और 4,000 एमएएच की भारीभरकम बैटरी लगी है,जो 9 घंटे का वीडियो प्लैबैक टाइम देती है।
इस डिवाइस में 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी आनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।