25 अगस्त को Galaxy M32 5G होगा लॉन्च, जानें इसके दमदार फीचर्स

सैमंसग भारत में 25 अगस्त को Galaxy M32 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि ये Galaxy M32 4G का अपडेटेड वेरिेएंट है। इस फोन में आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे। Galaxy M32 4G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Galaxy M32 5G में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में Infinity V डिस्प्ले का सपोर्ट होगा। फोन में MediaTek Dimensity 720 चिपसेट दिया जाएगा और इसमें चार रियर कैमरों का सपोर्ट होगा।

Samsung Galaxy M32 Launch Date: Samsung's phone will enter India on this  day, specifications leaked before launch - The Post Reader

फोन में प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की होगी और जाहिर है इसमे 5G का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर हो सकता है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। Galaxy M32 5G में 6GB रैम वेरिएंट भी आ सकता है. डिजाइन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा लेकिन स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव होंगे। Galaxy M32 5G में 15W चार्जिंग का सपोर्ट होगा।

LIVE TV