Samsung जल्द लॉन्च करेगी वायरलेस टीवी, पावर केबल की नहीं पड़ेगी कोई जरूरत

नई दिल्ली। सैमसंग ने OLED टीवी से लेकर माइक्रो OLED टीवी की रेंज में एक से बढ़कर एक टीवी पेश किए हैं। और अब सैमसंग अपने LED TV की रेंज में एक ऐसा टीवी लॉन्च करने का सोच रही है जो बिना किसी वायर के काम करेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग के इस वायरलेस टीवी में किसी प्रकार के तार का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यहां तक की पावर सप्लाइ के लिए भी इसे पावर सॉकेट से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सैमसंग अपने वायरलेस टीवी के आइडिया पर अभी काम कर रही है।

बताया जा रहा है कि ये पावर बार फोन की बैटरी की तुलना में काफी पावरफुल होगा। टीवी को चार्ज करने का तरीका स्मार्टफोन्स के वायरलेस चार्जिंग से मिलता-जुलता होगा।

इसके साथ-साथ सैमसंग वायरलेस टीवी में इस्तेमाल किए जाने वाले पावर बार में टीवी के स्पीकर्स मौजूद रहेंगे। पेटेंट में कहा गया है कि इस पावर बार के दोनों एंड पर ट्विन स्पीकर सेटअप दिया जाएगा। पावर बार को टीवी से अटैच रखने की जरूरत नहीं होगी।

यूजर्स इस पावर बार को टीवी से दूर भी रख सकेंगे। दूर होने के बावजूद भी यह टीवी को मैग्नेटिक फोर्स के जरिए पावर उपलब्ध कराने का काम करेगा। हालांकि पावर बार को टीवी से अधिकतम कितनी दूरी पर रखा जा सकता है इस बारे में पेटेंट में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस दिन शारीरिक संबंध बनाने से पैदा होता है ऐसी संतान

सैमसंग ने अपने इस वायरलेस टीवी का अभी केवल पेटेंट कराया है और इसे कब तक लॉन्च कर दिया जाएगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि एक बात तो तय है कि अगर सैमसंग का यह वायरलेस टीवी हकीकत में लॉन्च हो जाता है, तो इससे यूजर्स के टीवी देखने का अंदाज हमेशा के बदल जाएगा।

LIVE TV