समीर अंजान ने #MeToo पर दिया अनु मलिक साथ, कहा- उस दिन मैं भी थी साथ

मुंबई.बॉलीवुड ‘मी टू’ मुहीम के तहत सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर एक बार फिर से उत्पीड़न का आरोप लगा है. मशहूर सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक ने आरोप लगाया कि जब वह नाबालिग थीं तो मलिक ने उनका उत्पीड़न किया था.

anu-malik

अनु मलिक पर लगे आरोपों को मशहूर लिरिसिस्ट समीर अंजान ने खंडन किया हैं. समीर ने लिखा कि मौके पर वह श्वेता और अनु मलिक के साथ मौजूद थे. उनका कहना है कि श्वेता के ये आरोप झूठे हैं और अनु मलिक उन्हें ‘बेटी’ कहकर बुला रहे थे.

सोशल मीडिया पर समीर अंजान ने लिखा, “श्वेता पंडित का पोस्ट पढ़ने के बाद मैं यह लिख रहा हूं, क्योंकि साल 2001 में हुए इस वाक्ये के दौरान में भी स्टूडियो में मौजूद था. मुझे अच्छे से याद है कि श्वेता अपनी मां के साथ आई थीं.

 

उस दौरान हम फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ के म्यूजिक पर काम कर रहे थे. तब अनु ने श्वेता और उनकी मां को रिकॉर्डिंग हॉल में बैठने के लिए कहा. काम खत्म होने के बाद अनु ने श्वेता को बुलाया और कहा ‘बेटा आप कुछ गाना सुनना चाहते हो तो सुनाओ.’

https://www.instagram.com/p/BpEY1HlnGgh/?utm_source=ig_embed

तब श्वेता ने आग्रह किया कि वह किसी दूसरे रूम में गा सकती हैं क्या? लेकिन अनु जी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि समीर जी भी तुम्हारी आवाज सुने. श्वेता का गाना सुनने के बाद अनु जी ने कहा, ‘तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी है और भविष्य में कुछ हुआ तो तुम्हारे साथ प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा सकता है.’ इसके बाद वो लोग चले गए.”

ये भी पढ़ें:-CINTAA के जनरल सेक्रेटरी ने दी मीडिया को चेतावनी, कहा-एक तरफा खबरें न चलाएं

हालही में #METOO पर श्वेता पंडित ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट में मलिक पर बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने और यौन-उत्पीड़क होने का आरोप लगाते हुए कहा कि संगीतकार ने उनके साथ दुर्व्यवहार तब किया जब वह हिन्दी म्यूजिक इंडस्ट्री में नई थी. पंडित ने कहा, ”यह वर्ष 2000 था जब मुझे ‘मोहब्बतें’ फिल्म में मुख्य गायिका के तौर पर लांच किया गया और मैं इस कामयाबी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे अच्छे गीत हासिल करने की कोशिश कर रही थी.”

LIVE TV