‘पात्रा’ के स्टैमिना पर सोशल मीडिया में धमाल, लोगों ने पूछा सर सांस लेंगे या नहीं

संबित पात्रानई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के नतीजों की फाइनल तस्वीर लगभग साफ हो गयी है। सभी राजनीति पार्टियों के नेता जीत के लिए पुरजोर मेहनत की। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गयी थी। देश के सभी न्यूज़ चैनल ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली थी ताकि दर्शकों को हर पल की खबर पंहुचा सके।

वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रवक्ता के टीवी स्क्रीन पर आ गए। आगे बढ़ते रुझान पर राजनीतिक दल की तरफ से बयानों की बौछार करते रहे। इन प्रवक्ताओं में से एक हैं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा जो सुबह से अपनी पार्टी का विकास गाथा का बखान करते नजर आये।

यह भी पढ़ें:- जानिए क्या रही खास वजह… जिसके चलते कांग्रेस के हाथ लगी हार और भाजपा ने मारी बाजी

सोमवार को चली दिन भर के मैराथन टीवी डिबेट्स में हिस्सा लेने से पहले संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने अपना दिनभर का कार्यक्रम बताया कि वो कब से कब तक किस चैनल पर दिखेंगे। लगातार 8 घंटे के उनके कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है और उनसे पूछा जा रहा है कि ‘आखिर आप खाते क्या हो।‘ वहीँ कुछ लोगों ने पूछा ‘सर सांस लेंगे या नहीं??’

https://twitter.com/JagratiGupta3/status/942581235859185664

लोग कमेंट करने लगे कि आपको थोड़ा भारी नाश्ता करना चाहिए। वहीं कुछ लोग ये भी लिखने लगे कि इनको नाश्ते की जरूरत नहीं है, वोटों की गिनती देख ही इनमें ताकत आ जाती है। कुछ ने तो कमेंट करते हुए ये तक लिख दिया कि आप तो मोदी जी से भी ज्यादा बिज़ी हैं।

आपको बता दें गुजरात में बीजेपी 99 कांग्रेस 80 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं वहीं कांग्रेस के खाते में 61 सीटें आई थीं। वहीँ बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां भी बीजेपी ही सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है।

LIVE TV