समाजवादी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान सामने आई कुछ अनसुनी बातें, CM योगी लेंगे ACTION?

रिपोर्ट- दिलीप

कन्नौज। खाद की महंगाई और फसल का समर्थन मूल्य न दिए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में सपा नेताओं ने खाद की कीमत घटाने और फसलों का समर्थन मूल्य दिलाये जाने की मांग की है.

अखिलेश यादव

सांसद प्रतिनिधि की अगुवाई में डीएम ऑफिस पहुंचे सपा नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो सड़क पर उतरकर आंदोलन होगा।

कन्नौज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सपा नेताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में न तो किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल रहा है। न खाद सस्ती मिल रही है।

आवारा पशुओं को उन्होंने किसानों की सबसे बड़ी मुसीबत बताया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि आवारा गौवंश के कारण सैकड़ो किसानों ने खेती की करना छोड़ दिया है.

भाजपा सांसद की भविष्यवाणी, राजनीति में अजीत सिंह की तरह होगा अखिलेश का हाल

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने किसानों की इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया, तो सपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

पार्टी के दौरान हुई छात्र नेता सुमित शुक्ला की हत्या, प्रयागराज के माहौल में दहशत

सपा नेताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में जल्द किसानों की समस्याओं को दूर करने की मांग की है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV