भाजपा सांसद की भविष्यवाणी, राजनीति में अजीत सिंह की तरह होगा अखिलेश का हाल

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोंडा। भाजपा के बाहुबली सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जन भावना को न समझते हुए अपनी एक प्रक्रिया को लंबा खींचने का काम किया है।

brij bhushan

कपिल सिब्बल ने कहा था कि सुनवाई जनवरी तक टाली जाए जो सुप्रीम कोर्ट से जाने अनजाने में हो गया। वहीं सांसद ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिये गए बयान की जनता धैर्य बनाये रखे दीपावली पर अयोध्या से खुशखबरी मिलेगी पर कहा कि  जनभावना यही है अध्यादेश लाया जाए और कानून बनाकर मंदिर का निर्माण कराया जाए।

सांसद से जब राहुल गांधी पर सवाल किया गया तो उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए बोला कि राहुल खुद कन्फ्यूज़ होने के साथ – साथ देश को भी कन्फ्यूज़ कर रहे है। टीवी पर एक समाचार मैं देख रहा था जिसमे वो कह रहे थे कि लाल किले पर खड़े होकर राष्ट्रपति कुछ कहता है तो उनको जब यह नही मालूम कि लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री का भाषण होता है फिर उनसे क्या उम्मीद की जाए। देश तो नही लेकिन राहुल गांधी कन्फ्यूज़ जरूर हैं।

गोण्डा के परसपुर में वालीबॉल टूर्नामेंट के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोला कि लोकतंत्र की पहली हत्या की इंदिरा गांधी ने 75 में इमरजेंसी लगाकर और रहा सवाल न्यायपालिका का तो सबसे पहले न्यायपालिका की हत्या की शाहबानो मामले में कांग्रेस ने। तो कम से कम वो लोग न बोले जिन्होंने बार बार गला घोंटने का काम किया है।

मंत्री रविशंकर प्रसाद से रूठे शशि थरूर, कहा ‘हत्यारोपी’ की टिप्पणी पर मांगे माफ़ी

वहीं सांसद ने अखिलेश यादव द्वारा आंध्र प्रदेश के सीएम से गठबंधन के तहत मिलने पर कहा कि अखिलेश का मनोबल गिरा हुआ बताते हुए कहा कि आज अखिलेश इतना कमजोर हो चुके हैं कि उनका मनोबल गिर चुका है और पश्चिम में जो स्थिति अजीत सिंह की है आने वाले समय मे यूपी में अखिलेश यादव की होगी। ग्राम सभा मे आयोजित प्रदेश स्तरीय वालीवाल टूर्नामेंट में पंहुचे थे सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने जहां विजेता टीम को पुरस्कृत किया वहीं विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले बच्चों के साथ बुजर्गों को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया।

LIVE TV