पार्टी के दौरान हुई छात्र नेता सुमित शुक्ला की हत्या, प्रयागराज के माहौल में दहशत

रिपोर्ट- सईद 

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में शुरू हुई अदावत में हत्या का सिलसिला शुरू हो गया है। बीती रात पच्चीस हजार के इनामी छात्र नेता अच्युतानंद शुक्ला उर्फ सुमित शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद विश्वविद्यालय सहित पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है।

WhatsApp Image

बीती देर रात विश्वविद्यालय की पीसीबी छात्रावास में पार्टी चल रही थी। इस दौरान सुमित शुक्ला को गोली मारी गई। गोली लगने के बाद सुमित शुक्ला को आनन-फानन में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तकरीबन रात दो बजे उसकी मौत हो गई। सुमित की हत्या की खबर सुनते ही उसके समर्थकों का हुजूम देर रात एसआरएन पंहुचना शुरू हो गया। छात्र नेता से जुड़े मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है और कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई।

अच्युतानंद शुक्ला उर्फ़ सुमित शुक्ला इलाहाबाद विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र नेता रहा है। बीते पांच सालों से छात्र संघ चुनाव में अपना दबदबा कायम किया हुआ है। सुमित 2012 के चुनाव में उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार रहा और जेल से चुनाव छात्रसंघ का चुनाव लड़ा हालांकि इस चुनाव में सुमित को जीत नहीं मिली थी।

दरअसल अभी हाल में बीते छात्र संघ चुनाव के दौरान पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से सुमित फरार चल रहा था। वहीं देर रात गोली लगने की खबर पर विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में हड़कंप मचा हुआ है।

हालांकि सुमित शुक्ला को गोली क्यों मारी यह अभी साफ नहीं हो सका है। बता दें कि छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दिन गोलीबारी की घटना के बाद प्रशासन ने सुमित शुक्ला, अभिषेक सिंह माइकल,अभिषेक सिंह सोनू, आकाश सिंह और अजीत यादव पर इनाम घोषित किया था। जिसमें से बीते दिनों अभिषेक सिंह माइकल की लखनऊ से गिरफ्तारी हुई थी। वह जेल में है और अन्य नेता फरार चल रहे थे।

विश्वविद्यालय के सूत्रों की मानें तो छात्र संघ चुनाव के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबंधित एक महाविद्यालय के छात्र नेता ने सुमित शुक्ला को गोली मारी है। बता दें कि जिस छात्र नेता का नाम सामने आ रहा है सुमित शुक्ला ने ही उसे चुनाव लड़ाया था। और उसने छात्रसंघ चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी।

मंत्री रविशंकर प्रसाद से रूठे शशि थरूर, कहा ‘हत्यारोपी’ की टिप्पणी पर मांगे माफ़ी

बताया जा रहा है कि छात्रावास में चल रही पार्टी में वह छात्रनेता शामिल था। जैसे ही सुमित शुक्ला पार्टी में पहुंचा उसने हमेशा की तरह सुमित शुक्ला के पैर छुए और उन्हें गोली मार दी। गोली सुमित शुक्ला की गर्दन में लगी थी। मृतक छात्र 2013 में इलाहाबाद विश्विद्यालय का छात्र रह चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 3 छात्रों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है।

LIVE TV