निधन के 5 दिन बाद दंबंग खान ने दी शशि कपूर को श्रद्धांजलि

शशि कपूर को प्‍यारमुंबई। शशि कपूर के निधन को 6 दिन हो गए हैं। उनके निधन को भले ही कितना वक्‍त क्‍यों न बीत जाए उनके जाने का गम बॉलीवुड और सिनेमा प्रमियों को हमेशा रहेगा। शशि कपूर को प्‍यार करने वालों के लिए 4 दिसंबर 2017 की तारीख उनकी बुरी यादों में दर्ज हो गई है।

शशि कपूर के जाने का गम हर किसी के दिल में है। बीती शाम वहीं दर्द और दुख बिग बॉस के होस्‍ट सलमान खान की आंखों में नजर आया। शनिवार के ‘विकेंड का वार’ के एपिसोड की शुरुआत शशि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए हुई।

बीते दिनों पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान ने शशि‍ कपूर को श्रद्धांजलि दी थी। ऐसे में भला रियलिटी ‘बिग बॉस’ कैसे पीछे रह सकता है। बीती रात 9 बजे जब बिग बॉस शुरू हुआ तो एपिसोड की शुरुआत शशि कपूर की फिल्‍म काला पत्‍थर के गाने ‘इक रास्‍ता है जिंदगी’ से हुई, जिसके बाद होस्‍ट सलमान खान ने उन्‍हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें:  Video: हवा में हुई हैवानियत, दंगल  गर्ल ने रोते हुए बताई आपबीती

बिग बॉस का ‘विकेंड का वार’ का ऐपिसोड काफी मजेदार रहा। इस एपिसोड में सभी तरह के इमोशन देखने को मिले। शशि की याद से हुई शुरुआत, होस्‍ट और कंटेस्‍टेंट के बीच के हंसी मजाक से आगे बढ़ी।

एक ओर जहां अर्शी ने सलमान पर आरोपों की बारिश की, वहीं सलमान ने उनकी हरकतों को लेकर उन्‍हें फटकार लगाई। इसके अलावा घर में महमानों का सिलसिला जारी रहा। स्‍टार प्‍लस के शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ के लीड एक्‍टर करण पटेल, बिग बॉस के एक्स कंटेस्‍टेंट रोहन मेहरा और करिश्‍मा तन्‍ना घर के अंदर स्‍पेशल गेस्‍ट बनकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:  अंबानी की शाम हुई ऐश्‍वर्या के नाम, हजारों यूरो में है गाउन की कीमत

रोहन और तन्‍ना ने भले ही घरवालों की तारीफ की लेकिन करण हर एक पर वार करते नजर आए। खासकर हिना खान उनका निशाना बनीं। साथ ही करण ने शिल्‍पा को अपना फेवरेट कंटेस्‍टेंट बताते हुए विकास की तरफ से उनसे माफी भी मांगी।

बाद में सलमान ने इन तीनों गेस्‍ट की बात मीटीवी के जरिए कंटेस्‍टेंट से कराई। उस दौरान करण और हिना के बीच तीखी नोंक झोंक भी देखने को मिली। पूरे एपिसोड का सबसे खूबसूरत और खास लम्‍हा तब देखने को मिला जब घर के अंदर हितेन के दोनों बच्चे और पत्‍नी गौरी प्रधान पहुंची।

आज के एपिसोड में शिल्‍पा और आकाश में से एक सदस्‍य सीक्रेट रूम में पहुंचाया जाएगा।

 

LIVE TV