
दिलीप कुमार
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न होना है। इस चुनावी दंगल में नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी यूपी में चुनाव होने कारण कर्नाटक में हिजाब और यूनीफॉर्म कॉमन सिविल कोड का मुद्दा उछाल रही है।

सलमान खुर्शीद ने कहा की भाजपा बेचैन है, जिस वजह से उलूल-जूलूल मुद्दों को सामने ला रही है। उन्होंने उत्तराखंड के सीएम को निशाना साधते हुए कहा कि अगर उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनती है, तो वहां तुरंत यूनीफार्म सिविल कोड लागू किया जाएगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मीडिया यूपी चुनाव को बीजेपी और सपा के बीच बढ़ा- चढ़ाकर ध्रूवीकरण के तौर दिखाया जा रहा है, लेकिन ये चुनाव कांग्रेस के पुनरूद्धार की कहानी बनेगा न की खत्म होने की कहानी बनेगा।
गौरतलब है कि सभी पांच राज्यों में चुनाव होना है, जहां 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक सात चरणों में यूपी में चुनाव संपन्न होगा तो वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव संपन्न हो जाएगा। जबकि मणिपुर में होने वाले चुनाव की तारीख 27 फरवरी को 28 फरवरी और 3 मार्च को 5 मार्च में बदल दिया गया है। 7 मार्च को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद, सभी 5 राज्यों के चुनावी मतगणना 10 मार्च को की जाएगी और इसी दिन रिजल्ट की भी घोषणा की जाएगी।