Antim के पोस्टर को दूध से नहलाने पर Salman ने की यह अपील, बोले- ‘कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप…’ देखें video

सलमान खान की फ़िल्म ‘अंतिम: द फ़ाइनल ट्रूथ’ (Antim) 26 नवंबर को रिलीज़ हुई है, जिसे ले कर उनके फ़ैंस के बीच जमकर क्रेज़ है। पिछले दिनों इस फ़िल्म को देखते वक्त कुछ फ़ैंस ने सिनेमाघर में ही पटाखे जलाकर सलमान (Salman) की फ़िल्म का जश्न मनाया था, जिस पर सलमान ने अपने फ़ैंस से ऐसा न करने की अपील की थी। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर सलमान (Salman) ने अपने फ़ैंस से फिर से एक अपील की है।

वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान (Salman) के फ़ैंस ‘अंतिम: द फ़ाइनल ट्रूथ’ (Antim) के पोस्टर को दूध से नहलाते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान (Salman) ने कहा की, “कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध वेस्ट कर रहे हो। अगर आपको दूध देना ही है तो मैं फ़ैंस से अनुरोध करूँगा कि आप ग़रीब बच्चों को पिलाएं, जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता।”

इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए सलमान खान (Salman Khan) के इस वीडियो को क़रीब 6 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। ‘अंतिम: द फ़ाइनल ट्रूथ’ (Antim) में सलमान खान (Salman Khan), आयुष शर्मा (Ayush Sharma) और महिमा मकवाना (Mahima Makwana) मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसका निर्देशन महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने किया है।

यह भी पढ़ें – ऐक्ट्रेस Kangana Ranaut को एक और समन जारी, सिख समाज पर की थी टिप्पणी

LIVE TV