दुनिया में इस प्रजाति के सिर्फ 3 घोड़े, 2 करोड़ में एक भी नहीं खरीद पाए सलमान

मुंबईः कई ख्वाहिशें ऐसी होती हैं जो चाह कर भी पूरी नहीं हो पाती हैं. चाहे लाख कोशिशें कर लें, कितना भी पैसा खर्च कर ले, मनचाही चीज ना मिले तो दुख तो होता ही है. लेकिन कुछ चीजों की कीमत लगाना काफी मुश्किल होता है.  ऐसा ही कुछ सुपरस्टार सलमान खान के साथ हुआ. सलमान चाह कर भी अपना ना बना पाएं.

सलमान खान

सलमान ने एक घोड़े को 2 करोड़ में खरीदना चाहा लेकिन मालिक ने बेचने से इनकार कर दिया. सकाब (घोड़ा) जिस प्रजाति का घोड़ा है, वैसे सिर्फ 2 और घोड़े इस दुनिया में हैं. इनमें से एक कनाडा तो दूसरा अमेरिका में है.

यह भी पढ़ेंः ‘पागल बंगाली’ के जोश ने देश को दिलाया ‘गोल्ड’

सलमान ने एक एजेंट के जरिए इस घोड़े को 2 करोड़ रुपए में खरीदना चाहा लेकिन सूरत के एक घोड़ा मालिक सिराज खान ने इसे बेचने से इनकार कर दिया.

इससे पहले पंजाब के बादल परिवार ने इस घोड़े के लिए 1.11 करोड़ रुपए ऑफर किया था. सूरत के पास ओलपाड शहर में रहने वाले सिराज खान के इस 6 साल के घोड़े सकाब को खरीदने के लिए करोड़ों रुपए ऑफर किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः विवादों के जौहर में झांसी की रानी, ब्राह्मण महासभा ने दी चेतावनी

सकाब की खासियत

सकाब 43 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में चलता है. उसकी चाल इतनी आसान और बिना जंपिंग वाली होती है कि घुड़सवार को कोई परेशानी नहीं होती है. यह घोड़ा अभी तक 19 रेस जीत चुका है और कभी हारा नहीं है. इस घोड़े की एक आंख काली और दूसरी सफेद होने की वजह से कुछ लोग इसे दुर्भाग्यशाली भी मानते हैं.

शुरुआत में इस घोड़े का नाम तूफान था, फिर पवन हुआ और अब इसे सकाब नाम से जाना जाता है. इस घोड़े ने अभी तक रेस कोर्स में होने वाली प्रतियोगी दौड़ में हिस्सा नहीं लिया है.

सिराज ने इस घोड़े को 14.5 लाख रुपए में राजस्थान के बालोतरा मेले से खरीदकर लाए थे, तब इसकी उम्र 5 साल थी. सिराज का कहना है, ‘मैं जानता हूं कि मेरा घोड़ा इंसानों की मौजूदगी को भांप लेता है और इसे पसंद भी करता है. लोग इसे देखकर सोचते हैं कि यह उन्हें रौंद देगा लेकिन आखिरी समय पर लोगों के सामने से हट जाता है.’

सलमान खान

LIVE TV