बिग बॉस सीजन 11 में सलमान ने तोड़े कमाई के पुराने सारे रिकॉर्ड
मुंबई। सलमान खान की ‘टाइगर जिन्दा है’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कमाई के मामले में ‘टाइगर जिन्दा’ है ने सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ को पीछे छोड़ते हुए 24 दिनों में 325 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
‘टाइगर जिन्दा है’ सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गयी है। एक तरफ सलमान बड़े परदे पर धूम मचा रहें हैं तो वहीं बीते सालो में छोटे पर्दे पर भी उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है।
पिछले 3 महीनों से सलमान ‘बिग बॉस सीजन-11’ के जरिये छोटे पर्दे से जुड़े हुए थे। रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराकर ये टाईटल अपने नाम किया। बिग बॉस शो जीतने की एवज में शिल्पा शिंदे को 44 लाख रूपए इनामी राशि के रूप में मिले।
यह भी पढ़ें :-बिग बॉस के घर के अंदर रहकर मिला नाम पर बाहर जाकर नहीं मिला काम
बिग बॉस में न सिर्फ प्रतिभागी मालामाल हुए बल्कि शो के होस्ट सलमान ने कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया।
टेलीचक्कर.कॉम के मुताबिक सीजन-10 में सलमान ने एक एपिसोड के लिए 8 करोड़ रूपए चार्ज किये थे, जबकि सीजन-11 के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 11 करोड़ कर दी थी।
वह 2 दिन टीवी पर नजर आते हैं इस लिहाज से उन्हें 22 करोड़ की फीस हर हफ्ते मिली। बिग बॉस के पूरे सीजन में सलमान ने कुल 30 एपिसोड की शूटिंग की। ऐसे में सिर्फ बिग बॉस के जरिये सलमान ने 330 करोड़ रूपए कमा लिए हैं।
बिग बॉस के लॉन्च पर जब फीस के बारे में सलमान से सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात को हंसीं में टाल दिया था। इसी सवाल का जवाब देते हुए वायकॉम 18 के सीएफओ राज नायक ने कहा था कि सस्ते दामों में सलमान खान कहाँ मिलते हैं।