शाहरुख का एहसान चुकाएंगे सलमान, ‘जीरो’ से लाएंगे प्‍लस में!

जीरो में कैमियोमुंबई। शाहरुख खान और सलमान खान के बीच जब से मतभेद दूर हुए हैं, दोनों काफी अच्‍छे दोस्‍त बन गए हैं। पब्‍लिक इवेंट हो या रियलिटी शो, सेट पर दोनों एक दूसरे की तारीफ करने से चूकते नहीं हैं। फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख ने कैमियो कर अपनी दोस्‍ती का सबूत दिया था।

एक ओर जहां शाहरुख ने दोस्‍ती दिखाते हुए सलमान की फिल्‍म में कैमियो किया था वहीं अब सलमान भी ऐसा ही कुछ करने वाले हैं। सलमान कभी भी किसी का एहसान नहीं रखते हैं। शाहरुख का एहसान को चुकाने के लिए वह उनकी अपकमिंग फिल्‍म जीरो में कैमियो करते नजर आएंगे।

शाहरुख की फिल्‍म में सलमान का कैमियो उनके लिए लकी साबित हो सकता है। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से बॉक्‍स ऑफिस पर किंग खान को मुंह की खानी पड़ रही है। उनकी तकरीबन सभी फिल्‍में फ्लॉप हुई हैं। पिछले साल आई ‘रईस’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी अपना जादू चलाने में नाकामयाब साबित हुई थीं।

खबरों के मुताबिक, फिल्‍म के एक सीन में कटरीना कैफ के लिए शाहरुख और सलमान झगड़ते नजर आएंगे। एक इंटरव्‍यू में खुद शाहरुख ने इस बात की पुष्टि की थी कि फिल्म में सलमान का कैमियो है।

शाहरुख ने बताया था, ‘एक दिन हम आनंद एल. राय साथ में पूल खेल रहे थे उस दौरान सलमान भी घर पाए। वो अबराम के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर आए। उसी दौरान ने आनंद ने मुझसे कहा, ‘पूछ लूं उनसे’। तो मैंने कहा, ‘पूछ लो’। पूछते ही सलमान ने ‘हां’ कर दिया। उसके बाद डेट मिली और हमने शूट कर लिया। ये बहुत इंटरेस्टिंग हैं। लोगों का बहुत प्यार है। दोनों सालों से काम कर रहे हैं। अलग-अलग किस्म का काम करते हैं। दोस्ती भी है…तो अब बड़ी खुशी होती हैं।’

यह भी पढ़ें: सुरों की पिच पर रैना का ब्लास्‍ट, बेटियों के लिए बने म्‍यूजिकल-ए-आजम

कुछ समय के लिए ही सही पर दोनों को साथ स्‍क्रीन शसेयर कउरते हुए देखने के लिए इनके फैंस काफी एक्‍साइटेड हैं।

बता दें, अपकमिंग फिल्‍म जीरो की पहली झलक सामने आ चुकी है। शाहरुख खान ने ‘जीरो’ के टीजर को मिले प्यार और सराहना के लिए प्रशंसकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया था। आनंद एल. राय के साथ उनकी पहली फिल्म का टीजर साल 2018 के पहले दिन जारी किया गया था।

टीजर को अबतक 20 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं। जीरो को मिली सराहना के लिए शाहरुख ने ट्वीट कर फैंस का शूक्रिया अदा किया था। उन्होंने लिखा था कि, ‘जीरो को हीरो जैसा बनाने के लिए धन्यवाद।’

फिल्‍म में शाहरुख बौने बने हुए हैं। स्‍क्रीन पर उन्‍हें ऐसा VFX  की मदद से दिखाया जा रहा है।

फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी लीड किरदार में है। हालांकि टीजर में उनकी झलक देखने को नहीं मिली है।

LIVE TV