बॉलीवुड में फैला है सट्टेबाजी का जाल, सामने आया एक और डायरेक्‍टर का नाम

मुंबई। आईपीएल बेटिंग केस में एक-एक कर के कई चौंकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं। हो रहे खुलासों से  सट्टेबाजी का बॉलीवुड कनेक्‍शन गहरा होता जा रहा है। कुछ दिन पहले ही इस मामले में अरबाज खान का नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी। उनके बाद अब इस केस में एक और बॉलीवुड डायरेक्‍टर का नाम लपेटे में आ गया है।

आईपीएल बेटिंग केस

खबरों के मुताबिक, आईपीएल बेटिंग केस में दूसरा नाम डायरेक्‍टर साजिद खान का है। साजिद का नाम भी बुकी सोनू जालान ने लिया है। सोनू के मुताबिक साजिद ने सात साल पहले आईपीएल में सट्टा लगाया था। हालांकि अभी तक साजिद को समन नहीं भेजा गया है। जल्‍द ही साजिद को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

साजिद बॉलीवुड जगत का जाना माना नाम हैं। उन्‍‍होंने ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’ सीरीज और ‘हमशकल्‍स’ जैसी कई कॉमेडी फिल्‍म डायरेक्‍ट की हैं। इन दिनों वह ‘हाउसफुल 4’ पर काम कर रहे हैं।

बता दें, इस मामले में पहले अरबाज खान का नाम सामने आ चुका है। अरबाज को मुंबई पुलिस की ओर से समन भेजा गया था, जिसके अगले दिन उनसे घंटो तक पूछताछ की गई थी। पूछताछ के दौरान उन्‍होंने अपना जुर्म कुबूल लिया था।

अरबाज ने बताया था कि वह तकरीबन 6 बार सट्टेबाजी कर चुके हैं। पिछले साल लगाए गए सट्टे में उन्‍हें 2.75 करो़ड़ रुपयों का नुकसान हुआ था। उन्‍होंने बताया था कि वह कर्जे में चल रहे थे इसलिए उन्‍होंने सट्टेबाजी की लेकिन इसमें भी वह हारते चले गए।

पूछताछ के दौरान हैरान करने वाली बात सामने आई थी। इस दौरान खुलासा हुआ कि अरबाज और उनकी एक्‍स वाइफ मलाइका अरोड़ा के रिश्‍ते में आई दरार की वजह भी सट्टेबाजी ही थी। मलाइका इस बात से काफी नाराज थीं वह बिल्‍कुल नहीं चाहती थीं कि अरबाज सट्टेबाजी करें।

वहीं इस मामले में अरबाज के पिता सलीम खान का अलग ही अंदाज देखने को मिला। उनके मुताबिक इस केस में अकेले उनके बेटे का ही नाम शामिल नहीं है। इतना ही नहीं उनके मुताबिक, सट्टेबाजी लीगल भी होनी चाहिए। एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा, ‘क्लब और जिमखाना में जुआ चलता है, घोड़े की रेस की अनुमति है, लॉटरी ठीक है, लेकिन हमारे देश में क्रिकेट पर सट्टेबाजी ठीक नहीं, इसके बावजूद भी इसमें कई लोग शामिल हैं। क्रिकेट सट्टेबाजी को लीगल क्यों नहीं कर दिया जाता। क्या इसके बदले में भारी राजस्व इकट्ठा नहीं होगा।’

 

LIVE TV