सैफ अली खान-“हार और जीत में एक ही फर्क होता है…भूख”,Baazar Trailer

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘बाजार’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया. जिसमे सैफ अली खान बिजनेसमैन के दमदार रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.

pjimage

इस फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान काफी दमदार डॉयलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसे डायलॉग जिसे सुनने के बाद आप भी थोड़े फिल्म को लेकर गंभीर हो जाएंगे. शकुन के किरदार में सैफ अली खान बोल रहे हैं, “हार और जीत में एक ही फर्क होता है. … भूख”

ये भी पढ़ें:-प्रेरणा अरोड़ा ने नहीं ख़रीदा फिल्म ‘घर’ के रिमेक का अधिकार

फिल्म में वह दलाल स्ट्रीट में पैसे लगाने के वाले मशहूर बिजनेसमैन शकुन कोठारी की भूमिका दिखाई देंगे. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके जॉब की तलाश में मुंबई पहुंचे स्मार्ट और इंटेलिजेंट शख्स को शकुन का साथ मिलता है. वह शख्स एक्टर रोहन मेहरा होते हैं, जो एक्ट्रेस राधिका आप्टे के साथ फिल्म में रोमांस करते हुए भी दिखेंगे. इन स्टार्स के अलावा इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी हैं.

डायलॉग बेहद दमदार हैं. सैफ बोले- ‘मुझे सिर्फ प्रॉफिट में इंटरेस्ट है, नोट का मालिक बनने के लिए उसे कमाना पड़ता है.. पैसा उसका है जो धंधा जानता है और मैं हूं धंधो नो गंदो छोकरो..’ ट्रेलर में राधिका आप्टे का भी जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिला. रोहन से बात करते हुए वह बोलती हैं, ‘बड़ा आदमी बनने के लिए लाइन क्रॉस करनी पड़ती है.’

फिल्म को गौरव चावला ने डायरेक्ट किया है और वियाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, धीरज वाधवन समेत कई लोगों ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म इसी साल 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

LIVE TV