प्रेरणा अरोड़ा ने नहीं ख़रीदा फिल्म ‘घर’ के रिमेक का अधिकार

मुंबई|फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘टॉयलेट -एक प्रेम कथा’ की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का कहना है कि उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री रेखा अभिनीत फिल्म ‘घर’ के रिमेक का अधिकार नहीं खरीदा है। ऐसी खबरें थीं कि 1964 में आई साधना और मनोज कुमार की बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म ‘वो कौन थी?’ के अधिकार खरीदने के बाद प्रेरणा ने ‘घर’ के भी अधिकार खरीद लिए हैं। ‘घर’ एक शादीशुदा दंपति की कहानी है, जो पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने के बाद अपनी शादी को बचाने का प्रयास करता है।

क्रीआर्ज एंटरटेनमेंट से संबद्ध प्रेरणा और अर्जुन एन. कपूर ने इस खबर का खंडन किया।

ये भी पढ़े:-‘पटाखा’ के सितारों संग आशकीन के धमाल,वीडियो वायरल

दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा, “हमने ‘वो कौन थी?’ के अधिकार खरीदकर प्रवेश सिप्पी के प्रोडक्शन हाउस एन.एन. सिप्पी प्रोडक्शन्स के साथ हमारे संबंधों की शुरुआत की है और हम जल्द ही इस फिल्म के रिमेक पर काम करने जा रहे हैं।”

 prerna arora

इन दिनों वह परी, परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण, केदारनाथ, फन्ने खां और ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ समेत कई फिल्मों पर काम कर चुकी हैं।

उन्होंने कहा, ” ‘घर’ के रिमेक के अधिकार को लेकर चर्चाएं गलत हैं। हम कई अन्य चीजों को लेकर बातचीत कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि, वर्ष 2016 में प्रेरणा अरोड़ा की प्रोक्‍शन हाउस ने ‘रुस्तम’ फिल्म से अपनी शुरुआत की थी. जिसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था. इसी कंपनी के लिए अक्षय कुमार ने 2017 में ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और 2018 में ‘पैडमैन’ की. गौरतलब है कि यह तीनों फिल्‍में बॉक्‍स ऑफि‍स सफल रहीं है.

LIVE TV