बोरिंग है ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की कहानी, मिले 2 स्टार

फिल्म का नाम: साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3

डायरेक्टर: तिग्मांशु धुलिया

कलाकारः संजय दत्त, जिमी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह,दीपक तिजोरी, कबीर बेदी, नफीसा अली

अवधि: 2 घंटा 20 मिनट

सर्टिफिकेट: A

रेटिंग:  2 स्टार

saheb-biwi-aur-gangster3

बॉलीवुड फ़िल्मकार तिंग्माशु धूलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर साल 2011 और 2013 में आई थी. फिल्म में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था. अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3’ आई है. इस फिल्म का बजट लगभग 20-25 करोड़ रुपये है. फिल्म को लगभग 1500  स्क्रीन्स में रिलीज किया जाएगा.

‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की कहानी साहेब जिमी शेरगिल, बीवी माही गिल और गैंगस्टर संजय दत्त की है. साहेब को ताकत की दरकार है, बीवी पहले से ही ताकत के नशे में चूर है और गैंगस्टर सबकुछ अपने मुताबिक करना चाहता है. लेकिन इश्क, सेक्स, ताकत और धोखे की ये अगली कड़ी उलझी हुई है.

कहानी और स्क्रीनप्ले के मोर्चे पर कमजोर है. ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ को बनने में पांच साल लगे, और इसे पहली दो फिल्मों की तुलना में भव्य बनाने की कोशिश में चौपट कर दिया गया है. फिल्म की कहानी बांध पाने में पूरी तरह असफल है. सबसे बड़ी बात फिल्म की कहानी आज के दौर की कहीं से भी नहीं लगती है. संजू की ये फिल्म बासी लगती है और बोर भी.

ये भी पढ़ें:-अमेरिकी मीडिया ने कहा प्रियंका चोपड़ा ने निक से कर ली सगाई

फिल्म में कहानी समझ नहीं आती. किसी भी किरदार का एक दूसरे के प्रति इमोशन या केमिस्ट्री भी नहीं दिखता. कहानी में जिमी शेरगिल की दूसरी पत्नी सोहा अली खान के अलावा कबीर बेदी, नफीसा अली और दीपक तिजोरी जैसे कलाकार और उनके किरदारों का ग्राफ नाममात्र  है.

जुगनी के अलावा कोई भी गीत अपनी छाप नहीं छोड़ पाई.फिल्म का डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले भी निराशाजनक है.

फिल्म देखते वक्त ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि इसे पान सिंह तोमर और हासिल जैसी बेहतरीन फिल्मों को बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है.

LIVE TV