चोर को पकड़ कर थाने ले गया साधु, नहीं लिखी रिपोर्ट तो किया आत्मदाह

लखनऊ। अयोध्या पुलिस की लचर व्यवस्था से परेशान होकर खुद को आग के हवाले करने वाले साधु ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। करीब 70 फीसदी जल चुके साधु का इलाज राजधानी लखनऊ के ट्रामा में कराया जा रहा था।

अयोध्या

ये पूरा मामला उस वक़्त शुरू हुआ जब मध्यप्रदेश से अयोध्या दर्शन करने आए राम दास त्यागी नाम के साधु का सामान चोरी हो गया और वो रिपोर्ट लिखाने के लिए रामजन्मभूमि थाने पहुंचे।

यह भी पढ़ें : जज लोया केस को नहीं मिला आधार, SC ने कहा – नहीं होगी कोई जांच

राम दास त्यागी के मुताबिक़ उन्होंने खुद चोर को पकड़ कर थाने में सुपुर्द किया था, लेकिन पुलिस ने अभियुक्त को छोड़ दिया। वे गुहार लगाते रहे पर उनकी किसी ने नहीं सुनी।

इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भगा भी दिया। आखिरकार पुलिस के इस रवैये से परेशान होकर बुधवार को साधु ने थाना परिसर में ही खुद को आग के हवाले कर दिया था।

घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे और एक होमगार्ड के साथ मरणासन्न अवस्था मे साधु को श्रीराम अस्पताल भेजा गया। कानूनी पचड़े में एक घंटे तक पीड़ित तड़पता रहा। बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें : जागरुकता के लिए 23 से 29 अप्रैल तक मनाया जाएगा “सड़क सुरक्षा सप्ताह”

उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया था।

मामले में पुलिस अधीक्षक सुभा सिंह बघेल ने रामजन्मभूमि के थाना प्रभारी समेत थाने में तैनात 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

LIVE TV