इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सचिन की फिल्म का धमाका, मिले अवॉर्ड
मुंबई। सचिन तेंदुल्कर क्रिकेट की क्रीज से दूर होकर भी बेहद करीब है। सचिन को जो प्यार क्रिकेट की क्रीज पर रिकॉर्ड बनाने से मिला वही प्यार उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर आने के बाद भी मिला। पिछले साल रिलीज हुई ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ ने बतौर डॉक्यूमेंट्री बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। अब फिल्म फेस्टिवल में सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स अवॉर्ड जीत रही है।
डॉक्यू-ड्रामा होने के बावजूद ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ को बहुत दर्शक मले थे। ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ का जादू सिर्फ बॉक्स ऑफिस तक ही सीमित नहीं रहा है। इसे 11वें तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया है।
सचिन के जीवन पर आधारित ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ ने तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके डायरेक्टर हेल्मर जेम्स अर्स्किन को बेस्ट डायरेक्टर ऑफ लॉन्ग डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड और मानद डिप्लोमा दिया गया है।
इसके अलावा इसके प्रोड्यूसर रवि भगचंदका को स्पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म इन डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया है।
यह भी पढ़ें : इधर होता रहा विरोध, उधर पद्मावत पर बरसता रहा पैसा
इसके डायरेक्टर अर्स्किन के मुताबिक, ‘यह महान सम्मान है कि भारत के महान क्रिकेट लीजेंड की कहानी को बताने के मेरे काम को वैश्विक मंच पर प्रशंसा मिली। मुझे खुशी है कि भावनाएं वैश्विक दर्शकों तक पहुंच रही हैं।’
#SachinABillionDreams wins two major awards at Tehran International Sports Film Festival… pic.twitter.com/sBHtcCo7MQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2018