इधर होता रहा विरोध, उधर पद्मावत पर बरसता रहा पैसा
मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत ऑफिशियली आज (25 जनवरी) रिलीज हुई है। लेकिन फिल्म के मेकर्स ने बीते दिन फिल्म पद्मावत की प्रिव्यू स्क्रीनिंग रखी थी। इसके अंर्तगत चुनिंदा दर्शक रात के शो में पैसे देकर पद्मावत देख पाए थे।
पद्मावत के विरोध के हो रहे विरोध अभी तक शांत नहीं हुए हैं। विरोधों के बावजूद फिल्म के प्रशंसक इसे देखने सिनेमाहॉल पहुंचे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई से खाता खोला है।
प्रिव्यू स्क्रीनिंग में फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की है। इस आंकड़े की जानकारी सोशल मीडिया पर मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है।
यह भी पढ़ें : न विरोध… न करणी सेना… यहां देखिए पद्मावत LIVE और FREE
यह भी पढ़ें : फैंस ने ‘रईस’ को दिल से किया पसंद, आज भी हिट हैं डायलॉग्स
फिल्म को पर्दे तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। देश में रिलीज होने के बाद अब यह फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज होने वाली है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने ‘पद्मावत’ को बिना कट के ‘U’ सर्टिफिकेट दे दिया है। इससे पहले ब्रिटेन के सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को बिना कट के पास कर दिया था।
Despite challenges and extremely limited preview shows [which commenced in evening], #Padmaavat collects ₹ 5 cr in previews screenings on Wed.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2018