
रूसी हवाई यातायात नियंत्रण ने कहा कि पूर्वी अमूर क्षेत्र में लगभग 50 लोगों को ले जा रहे एएन-24 यात्री विमान से उसका संपर्क टूट गया है।

पूर्वी अमूर क्षेत्र में 50 यात्रियों को लेकर जा रहा रूसी विमान लापता हो गया। रूसी हवाई यातायात नियंत्रण ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी अमूर क्षेत्र में लगभग 50 लोगों को ले जा रहे एएन-24 यात्री विमान से उसका संपर्क टूट गया है। शॉट समाचार आउटलेट के अनुसार, अंगारा एयरलाइन द्वारा संचालित यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था। यह ध्यान देने योग्य बात है कि ऐसा माना जाता है कि विमान अपने गंतव्य से कुछ ही किलोमीटर दूर था जब उसका संपर्क टूट गया।