
मॉस्को। एक रूसी युद्धक विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही भूमध्यसागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलट की मौत हो गई। यह घटना विमान के एक ईंजन से संभवत: पक्षी के टकराने के बाद हुई। रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : चीन पहुंचा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, आयात शुल्क विवाद पर होगी बातचीत
सामचार एजेंसी तास ने मंत्री के बयान के हवाले से कहा, “यह घटना सुबह 9: 45 मिनट पर तब हुई, जब रूसी एयरोस्पेस फोर्स के सुखोई एसयू-30 एमएम विमान ने सीरिया के लटाकिया में खमीमी वायुक्षेत्र से उड़ान भरी।”
यह भी पढ़ें : अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत से मचा कोहराम
मंत्रालय ने इस दुर्घटना में दुश्मन के किसी भी हमले की संभावना को दरकिनार करते हुए कहा, “विमान के एक ईंजन से संभवत: एक पक्षी के टकराने के बाद विमान नीचे गिरने लगा। दोनों पायलट ने मरने से पहले विमान को बचाने का भरसक प्रयास किया।”
देखें वीडियो :-