
बीजिंग। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक हितों के टकराव के बीच गुरुवार को एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल दो दिन के दौरे पर चीन पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल यहां चीन के उप प्रधानमंत्री और अन्य अधिकारियों से मिलकर दोनों देशों के बीच आयात शुल्क विवाद को लेकर संभावित व्यापार-जंग के तनाव को कम करने की कोशिश करेगा।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत से मचा कोहराम
खबरों के मुताबिक, अमेरिकी वित्तमंत्री स्टीवन म्युशिन की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ हे और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मिलकर पारस्परिक आयात शुल्क और चीन की अनुचित व्यापार गतिविधियों, चीन में बौद्धिक संपदा की रक्षा और चीन के साथ अमेरिका का भारी व्यापार घाटा जैसे मसलों पर बातचीत करेगा।
म्युशिन के साथ अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस, विदेशी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लिगथाइजर, व्हाइट हाउस में व्यापार व उद्योग सलाहकार पीटर नेवारो और मुख्य आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : ब्राजील : श्रमिक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति लूला की रिहाई की मांग
प्रतिनिधिमंडल चीन में अमेरिकी राजदूत टेरी ब्रैंस्टैड से मिलने के बाद लिउ से मुलाकात करेगा। लिउ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट में बुधवार को कहा, “हमारी बड़ी वित्तीय टीम चीन में है, जो व्यापार के मसलों को सुलझाने की कोशिश में जुटी है।” उन्होंने कहा कि वह शी से जल्द मिलने की राह देख रहे हैं।
हाल ही में अमेरिकी व्यापारिक संरक्षणवाद की नीतियों को लेकर दोनों के बीच व्यापारिक हितों का टकराव उत्पन्न हुआ जिसके फलस्वरूप कुछ दिनों तक एक दूसरे के उत्पादों पर भारी आयात शुल्क लगाने की घोषणाओं का सिलसिला चलता रहा।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनियिंग ने कहा, “एक दौर की बातचीत से सभी मसलों का समाधान उचित नहीं है।”
देखें वीडियो :-