
रिपोर्ट- अभिषेक यादव
लखनऊ। सूबे की योगी सरकार में सवैधानिक नियमों का उल्लंघन करते हुए राजधानी के उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ में हुए अध्यक्ष पद के नामांकन में सत्ता पक्ष के लोगों ने जमकर दबदबा दिखाया। सत्ता पक्ष से जुड़े रसूखदार लोगों को दिया गया नामंकन प्रपत्र विपक्ष या अन्य दलों से आये लोगों को धक्के मारकर बाहर किया गया।
बता दें आज राजधानी में स्थित उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होना था, जिसमें पूरी तरीके से सत्ता पक्ष का दबदबा दिखा।
नामांकन के लिए आए समाजवादी पार्टी के पैकफेड के पूर्व चेयरमैन रहे तोताराम यादव को नामांकन कक्ष के अंदर नहीं घुसने दिया गया, जिससे आहत होकर तोताराम ने मौके पर जमकर हंगामा किया और अपने कपड़े खुद फाड़कर विरोध जताया।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ नेताओं की साझा प्रेस कांफ्रेस, योगी सरकार के सामने रखीं 5 मांगे
वहीं अन्य नामांकन करने आए उम्मीदवारों को भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धक्के देकर बाहर कर दिया और नामांकन प्रपत्र तक नहीं खरीदने दिया।
यह भी पढ़ें:- पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी ने की प्रेस कांफ्रेंस, मोदी से टक्कर लेने के लिए सुझाया सबसे अलग नाम
वहीँ इस दौरान पुलिस प्रशासन की भी भारी लापरवाही देखने को मिली। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल न होने के चलते सत्ता पक्ष के लोगों का मनमुताबिक दबदबा कायम रहा। लोग खुले आम लाइसेंसी असलहे लेकर परिसर में घूमते रहे।
देखें वीडियो:-