यूपी कुशीनगर। RTI (जन सूचना अधिकार) द्वारा मांगी गई सूचना 65 दिन बाद भी नहीं मिला। कुशीनगर जिले के कसया विकास खंड के भरौली गांव की RTI द्वारा 2005 से 2015 तक 8 विंदुओ पर सूचना मांगी गई जिसे भरौली गांव के ग्राम विकास अधिकारी एवं विकास खंड अधिकारी ने ग्राम प्रधान के दबाव में देने से इंकार कर दिया पूछे जाने पर सूचना अधिकारी के पास जाने की बात कही गई। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सूचना उसी गांव के निवासी रिपोर्टर अनिल कुमार जायसवाल द्वारा मांगी गई थी जब एक प्रेस रिपोर्टर के साथ ये बर्ताव तो अन्य लोगों के साथ कैसा बर्ताव होता होगा ग्राम प्रधान द्वारा रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।