RSS ने कॉरपोरेट सेक्टर में भी पैठ बनाने के लिए तैयार किया ये प्लान …

2019 के चुनावों में मिली शानदार कामयाबी के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन (आरएसएस) अब अंग्रेजी बोलने वाले, महानगरों में रहने वाले और कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वालों के बीच पैठ बनाने के लिए रणनीति तेज कर दी है. गांवों, कस्बों और जिलों में संगठन के पांव जमाने के बाद अब आरएसएस बड़े शहरों में पांव पसारने में लगा है.

अब संघ की निगाह अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों पर हैं. इसके लिए संघ ने अपार्टमेंट्स के बीच बने पार्कों में संघ की शाखाएं लगाने का काम शुरू कर दिया है.

अपार्टमेंट्स में किसी के घुसने पर पाबंदी होती है क्योंकि ज्यादातर में सुरक्षा गार्ड्स होते हैं. इसके लिए संघ ने हर अपार्टमेंट के टावरों में एक टावर प्रमुख बनाना शुरू किया है.

टावर प्रमुख की जिम्मेदारी टावर के भीतर रह रहे लोगों को संघ से जोड़ने की है. उनके ऊपर अपार्टमेंट प्रमुख बनाया जा रहा है. आरएसएस को हिंदी बोलने वाले लोगों से हटकर अब अंग्रेजी बोलने वाले, मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वालों के बीच में ले जाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे लोगों को संघ की शाखा में आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

 

ममता ने प्रशांत किशोर से अपनी मुलाक़ात पर कहा – ‘कुछ नहीं कहना चाहती, ये आंतरिक मुद्दा है’ !

 

पहले उन्हें शारीरिक गतिविधियों में जोड़ा जा रहा है ताकि फिटनेस के प्रति जागरूक पढ़े-लिखे शहरी लोग आकर्षित हों. ज्यादा कोशिश है कि संघ के प्रति शहरी लोगों में एक सोच जो पैदा की गई है उसको बदला जा सके.

सबसे खास बात है कि रविवार को पार्कों में महिलाओं की शाखा में भी तेजी से विस्तार हो रहा है. यानी संघ की कोशिश है कि समाज का कोई तबका अछूता न रह जाए. दिल्ली, मुंबई, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में यह काम तेजी से चल रहा है.

गौरतलब है कि आरएसएस ने कई साल पहले से ही खुद का विस्तार करना शुरू कर दिया था. संघ तेजी से अपनी शाखाएं बढ़ा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच हो सके.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य भारत क्षेत्र में साल 2015 में संघ की शाखाएं 1326 थीं, जो 2016 में 1439 तक पहुंच गईं. मौजूद आंकड़ों के मुताबिक देश की 36,729 जगहों पर संघ की 57,185 शाखाएं चलती हैं, जिनमें भाग लेने वाले 90 प्रतिशत लोगों की उम्र 45 से कम है. इस आंकड़े में भी काफी इजाफा हुआ होगा.

 

LIVE TV