बेनामी संपत्ति पर मोदी सरकार का ज़ोरदार प्रहार, जानकारी देने वाले को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को एक नई इनामी योजना की घोषणा की है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति ‘बेनामी’ सौदों और संपत्तियों की जानकारी देकर अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक की राशि जीत सकता है।

पीएम मोदी

वित्त मंत्रालय ने कहा कि ‘बेनामी लेन-देन सूचनार्थी पुरस्कार योजना’ का उद्देश्य लोगों को बेनामी लेन-देन और संपत्तियों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ छिपे निवेशकों और ऐसी संपत्तियों पर अर्जित आय करने के बारे में जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित करना है।

यह आयकर विभाग को काले धन को खोजने और कर चोरी को रोकने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें:- आईपीएल सट्टेबाजी: सलमान खान के भाई अरबाज को पुलिस ने भेजा समन

इस योजना के तहत, किसी व्यक्ति को बेनामी सौदों और संपत्तियों की विशिष्ट जानकारी आयकर विभाग को देने पर 1 करोड़ रुपये तक का इनाम प्राप्त हो सकता है। मंत्रालय ने कहा, “इस योजना में विदेशी नागरिक भी भाग ले सकते हैं और उन्हें भी यह पुरस्कार मिलेगा। साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी।”

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने दिया सफलता का मंत्र, कहा- सभी बाधाओं से नहीं होता विनाश, डटकर करें सामना

बयान में कहा गया है कि कई मामलों में यह पाया गया है कि काले धन को किसी अन्य के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों में निवेश करते हैं और अपने कर र्टिन में उन संपत्तियों को नहीं दर्शाते हैं तथा कम आय वर्ग का लाभ उठाते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV