रॉयल एनफील्ड ने आयशर मोटर्स को किया मालामाल, 25 फीसदी बढ़ा मुनाफा

नई दिल्ली| आयशर मोटर्स ने बताया कि अप्रैल-जून में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 576 करोड़ रुपये रहा। इसमें पिछले साल इसी दौरान के 459.62 करोड़ रुपये में 25.3 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। साल की पहली तिमाही में कंपनी का लक्ष्य 597 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने का था।

आयशर मोटर्स

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व पिछले साल की पहली तिमाही से 27 फीसद बढ़कर 2525 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफे में इस वृद्धि में रॉयल एनफील्ड का बड़ा योगदान रहा है। रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 22.5 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड का मालिकाना हक आयशर मोटर्स के पास है।

पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री 2,547.75 करोड़ रुपये रही। वहीं वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में यह 2,254.94 करोड़ रुपये रही थी। इस हिसाब से इसकी बिक्री में 13 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है। इस तिमाही में आयशर मोटर्स का कुल खर्च 1,809.83 करोड़ रुपये रहा।

जो पिछले साल इसी दौरान 1,680.56 करोड़ रुपये था। साल दर साल के आधार पर कंपनी के खर्च में 129.27 करोड़ रुपये और 7.69 फीसद का इजाफा हुआ है।

रॉयल एनफील्ड ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2, 25,286 यूनिट्स बेची है, जबकि पिछले साल इसी दौरान बेची गई 1, 83,731 यूनिट्स से 23 फीसद ज्यादा है। वहीं रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में भी 10 फीसद की वृद्धि देखी गई है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 5,636 यूनिट्स एक्सपोर्ट की।

 

LIVE TV