Royal Enfield 2021 Classic 350CC: डिलीवरी शुरू, जानें दाम और बेहतरीन फीचर्स

Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी न्यू जेनरेशन 2021 Classic 350 (2021 क्लासिक 350) मोटरसाइकिल के पहले बैच की डिलीवरी शुरू कर दी है। बाइक भारत में एक सितंबर को 1.84 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपये है। बता दें कि Classic 350 भारत में Royal Enfield का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।

Attention Bullet fans! Royal Enfield to launch 2021 Classic 350 on this  date - Check price, features and specs

नई Classic 350 को 5 नए वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

-Redditch series रेडिट्च सीरीज

-Halcyon series (हैल्सियन सीरीज)

-Classic Signals (क्लासिक सिग्नल्स)

-Dark series (डार्क सीरीज)

-Classic Chrome (क्लासिक क्रोम)

350 का इंजन और पावर

नई Classic 350 बाइक में 349 cc का नया फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है। यह इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। नई बाइक सिंगल और डुअल दोनों सीट वेरिएंट में उपलब्ध है। 

New Royal Enfield Classic 350 launched in India, prices start at Rs  1,84,374: Check variants, features- Technology News, Firstpost

350 के फीचर्स

क्लासिक 350 को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह ब्रांड का दूसरा मॉडल है जिसमें ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। मोटरसाइकिल में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें फ्यूल गेज और एलसीडी इंफोर्मेशन पैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 13-लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक और अधिक आरामदायक राइडिंग अनुभव के लिए अपडेटेड सीटें मिलती हैं।

All-new 2021 Royal Enfield Classic 350 launched: Prices start from Rs 1.84  lakh

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

न्यू जेनरेशन क्लासिक 350 बाइक में सस्पेंशन के लिए, 130 mm ट्रेवल के साथ 41 mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन-ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए 300 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 270 mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। एक रियर ड्रम वेरिएंट भी है जिसमें रियर व्हील पर 153 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। यह सिंगल और डुअल-चैनल ABS दोनों विकल्पों के साथ आता है। मोटरसाइकिल में 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर व्हील्स दिया गया है, जिसमें चौड़े ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। बाइक के व्हील्स मल्टीस्पोक और अलॉय दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं।

LIVE TV