रुमाना सिद्दीकी के पुत्र पर दबंगों ने किया हमला, समर्थकों ने किया कोतवाली का घेराव

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। राजधानी में दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हों चुकें हैं कि अब सत्ता में बैठे हुक्मरान और उनका परिवार भी सुरक्षित नही है। अल्पसंख्यक आयोग की नवनियुक्त सदस्य रुमाना सिद्दीकी के पुत्र को गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के लेखराज डॉलर के पास चाय की दुकान पर दबंगों ने बस इस बात पर लाठी डंडो से पीट दिया कि उसने एक बुजुर्ग को दबंगों द्वारा पीट ते हुए देखा तो मना कर दिया था।

pidit

जैसे ही रुमाना सिद्दीकी के पुत्र ने दबंगों को टोका फिर क्या था 25-30 स्थानीय दबंग लाठी डंडो से रुमाना सिद्दीकी के पुत्र नबी और दो अन्य साथियों पर टूट पड़े और बेरहमी से लाठी डंडो से वार कर दिया घायल करने के बाद सभी दबंग मौके से फरार हो गये। जैसे ही इसकी सूचना रुमाना सिद्दीकी को हुई तो वह अपने परिजनों और समर्थकों के साथ गाज़ीपुर थाने पहुंच गई और दबंगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगी। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने भी तुरंत मामला दर्ज कर तीनो युवको को मेडिकल के लिए भेज दिया उसके बाद देर रात तक छापेमारी शुरू कर दी।

पूरा मामला राजधानी के पॉश इलाकों में शुमार गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के लेखराज डॉलर का है जहां अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रुमाना सिद्दीकी का पुत्र एक चाय की दुकान पर अपने दो अन्य साथियों के साथ चाय पीने गया था तभी वहां पहले से मौजूद 4-5दबंग युवक चाय दुकान में काम करने वाले बुजुर्ग को पीटने लगे। वहीं मौजूद नबी ने इसका विरोध किया तो दबंग युवक उसी से भिड़ गए और अपने 20-25अन्य साथियों को बुला लिया और नबी और उसके दोस्तो को लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया बेरहमी से पीटने के बाद दबंग युवक मौके से फरार हो गये। पूरी घटना में रुमाना सिद्दीकी के पुत्र नबी के सर में गंभीर चोट आई इसके अलावा दो अन्य दोस्तो के पीठ हाथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़े: प्रेम प्रसंग से परेशान युवक ने किया अपनी कुर्बानी देने का प्रयास लेकिन नियति ने दिया जीवन दान

वहीं बेटे पर हुए हमले की बात सुनकर परिवार और समर्थकों के साथ गाज़ीपुर थाने पहुंची रुमाना सिद्दीकी ने पुलिस कर्मियों से तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने को कहा और कार्यवाही ना करने पर थाने में धरना देने की बात कही हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए रात भर कई जगह दबिश दी लेकिन आरोपी युवक हाथ नहीं लगे। काफी देर तक पुलिस के समझाने और आश्वसन देने के बाद रुमाना सिद्दीकी और उनके समर्थक थाने से हटने को तैयार हुए।

LIVE TV