समंदर के जीवों को धोखा देगा ये रोबोट, खुलेगा पानी के अंदर का हर छुपा राज

नई दिल्ली। आने वाला समय रोबोट का होगा इस बारे में कोई दोराय नहीं है। इसे लेकर तो कई रिसर्च और ताजा उदाहरण सामने भी आ चुके हैं। कई जगह तो रोबोट को इंसान की जगह काम पर भी लगा दिया गया है।

रोबोट को इंसान की जगह

खैर इन सबके बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों ने मछली जैसे दिखने वाले एक पारदर्शी और नए किस्म के रोबोट का विकास किया है। जो बिना किसी इलेक्ट्रिक मोटर के खारे पानी में आराम से तैर सकता है।

अमेरिका की यूनवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के इंजीनियरों और समुद्री जीव विज्ञानियों ने पानी से भरी कृत्रिम मांसपेशियों का इस्तेमाल किया है। ताकि रोबोट खुद को आगे बढ़ाने के समर्थ हो सके।

दरअसल, इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये बिना किसी इलेक्ट्रिक मोटर के खारे पानी में खामोशी से बिना आवाज किये तैर सकता है। लगभग पैर के आकार जितना लंबा यह रोबोट असल में पारदर्शी भी है और यह सतह पर रहने वाले एक इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से जुड़ा रहता है।

रिसर्च वैज्ञानिकों के मुताबिक, समुद्री जीवन का अध्ययन करने के लिए बने पानी के नीचे चलने वाले ज्यादातर वाहन सख्त और भारी होते हैं और इनमें बहुत शोर करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर लगे होते हैं। जिसके चलते जलीय जंतु अस्थिर हो जाते हैं और रिसर्च कार्य भी बेहतर ढंग से प्रतिपादित नहीं हो पाता है।

इस रोबोट का निर्माण भविष्य की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है जहां ये सौम्य रोबोट मछलियों और अकशेरुकी यानि बिना रीढ़ वाले प्राणियों को बिना नुकसान पहुंचाए या परेशान किए उनके साथ पानी में तैर सकते हैं। इस रोबोट से जुड़े सभी प्रकार के विवरण साइंस रोबोटिक्स पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं।

LIVE TV