साबरमती आश्रम में नेतन्याहू ने चलाया चरखा, मोदी ने सिखाई पतंगबाजी

रोड शोनई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में रोड शो किया. दोनों नेताओं ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया.

साबरमती आश्रम में पीएम मोदी ने नेतन्याहू को गांधी जी के बारे में बताते हुए चरखा दिखाया. मोदी ने खुद नेतन्याहू को इसे कैसे चलाते हैं इसके बारे में बताया. इस दौरान नेतन्याहू ने अपनी पत्नी सारा के साथ चरखा चलाया.

दोनों देश के प्रधानमंत्री इंडो इजरायल एग्रीकल्चर सेन्टर भी जाएंगे.

इस रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ जुटी. जगह जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन हुआ.

हाल ही के दिनों में यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी किसी विदेशी नेता के साथ रोड शो किया. इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भी पीएम ने रोड शो किया था.

रोड शो के दौरान एयरपोर्ट से आश्रम तक के रास्ते पर 40 से ज्यादा मंच बनाए गए थे. इन मंचों पर देश के अलग-अलग राज्यों के पांरपारिक नृत्यों का मंचन किया जा रहा था. इस दौरान दोनों ही प्रधानमंत्री खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़े.

इससे पहले गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने बताया था कि दोनों ही प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सीधे गांधी आश्रम जाएंगे.

रोड शो के बाद दोनों प्रधानमंत्री अहमदाबाद से 50 किमी की दूरी पर स्थित ‘icreate’ संस्था का उद्धाटन करेंगे. साथ ही इजरायली टेक्नोलॉजी की मदद से चल रहे वेजिटेबल रिर्सच सेन्टर का भी दौरा करेंगे.

 

LIVE TV